PATNA : रुपक सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस रुपक की प्रेमिका तक पहुंच गई है. पुलिस ने रुपक के भाई के आरोप के बाद केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रुपक की प्रेमिका और उसकी मां से तीन घंटे तक पूछताछ की है.
किससे वीडियो चैट कर रहा था रुपक ?
रुपक की प्रेमिका ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक जिस वक्त रुपक ने सुसाइड किया था वो कोचिंग में थी. तो सवाल यह उठता है कि फिर रुपक किससे वीडियो चैट कर रहा था. रुपक सुसाइड केस के बाद यह बात तेजी से फैली थी कि रुपक ने वीडियो चैट के दौरान ही खुद को गोली मारी है.
कई सवाल हैं अनसुलझे
रुपक सुसाइड केस में पुलिस के सामने ऐसे कई सवाल हैं जो अनसुलझे हैं. पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में लगी है.
सवाल नंबर 1- रुपक ने पिस्टल और गोली कहां से ली?
सवाल नंबर 2- सीसीटीव फुटैज में यह साफ देखा गया है कि रुपक की गाड़ी के पास 1 घंटे तक कोई आया गया नहीं फिर उसके कार का लॉक कैसे टूटा?
सवाल नंबर 3- रुपक ने जब कार के अंदर खुद को गोली मारी तो फिर बाहर से गोली चलने के निशान कार के शीशे पर कैसे आया? पुलिस इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है.