PATNA : झारखंड में तैनात सैप जवान विजय कुमार गुप्ता के बेटे रूपक की मौत को लेकर बाजार में कई तरह की चर्चाएं हैं. ये तो क्लीयर है कि रूपक सुसाइड का मामला सीधे तौर पर प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
प्रेमिका की बेवफाई और सुसाइड
बताया जा रहा है कि रूपक किसी लड़की से पिछले 2 साल से मोहब्बत करता था. बताने वाले बता रहे हैं कि जहां रूपक ने सुसाइड किया है उस लड़की का घर भी उसी इलाके में है. लड़की 12वीं क्लास में पढ़ती है. करीबी बता रहे हैं कि रुपक ने अपनी प्रेमिका को तीन दिन पहले किसी और लड़के के साथ घूमते देख लिया था. जिसके बाद रुपक ने उस लड़के की पिटाई की थी. इस मामले के बाद रुपक की प्रेमिका बार बार रुपक को फोन कर उसे डांट रही थी.
मोबाइल खोलेगा पूरा राज
बताया जा रहा है कि रुपक का मोबाइल सारे राज खोलेगा. पुलिस ने रुपक का मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस लगातार कॉल डिटेल निकालने में लगी है. पुलिस यह पता करना चाहती थी कि आखिरी बार रुपक की किससे बात हुई थी.