4 मजदूरों की मौत, स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से हादसा

4 मजदूरों की मौत, स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से हादसा

DESK: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव हो गया है. गैस की चेपट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

6 की स्थिति गंभीर

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि स्टील प्लांट के एक यूनिट में गैस का रिसाव हुआ है. काम करने वाले 10 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जिसमें 4 की मौत हो गई. जबकि 6 की स्थिति गंभीर है. 6 को हॉस्पिटल में इलाज जारी है.  

हादसे के बाद राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ चार ही मजदूर घटना के दौरान काम कर रहे थे. जिनकी मौत हुई है. 6 मजदूर कैसे चपेट में आए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में मेंटेनेंस के काम में लगे थे. इस दौरान ही हादसा हुआ. कंपनी के सीईओ ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. इसके साथ ही हादसा का कारण का पता लगाने के लिए इसकी जांच कराने का निर्देश दे दिया. इस घटना से मजदूरों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.