भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक स्थिति मरण पहुंचा, भारत को मिली राहत लेकिन इंग्लैंड के पलड़ा भारी

भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक स्थिति मरण पहुंचा, भारत को मिली राहत लेकिन इंग्लैंड के पलड़ा भारी

DESK : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। टेस्ट के चौथे दिन आखरी सेशन में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा लेकिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को इस मैच में राहत दिलवाई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक की टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। भारत के पास कुल बढ़त 154 रनों की है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर जमे हुए थे। 


लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी के अंदर टीम इंडिया ने 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 394 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने बढ़त ले ली। भारत की दूसरी पारी में शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। लोकेश राहुल 5 रन पर चलता हो गए जबकि रोहित शर्मा 21 और कप्तान विराट कोहली महज 20 रन ही बना पाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। रहाणे ने 61 रन और पुजारा ने 45 रन बनाए।


इस मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की है लेकिन अभी भी टीम इंडिया ने मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा है। आपको बता दें कि चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था।