रोहतास डबल मर्डर केस का खुलासा: पुलिस ने हथियार के साथ चार बदमाशों को किया अरेस्ट, बेरहमी से कर दी थी दो लोगों की हत्या

रोहतास डबल मर्डर केस का खुलासा: पुलिस ने हथियार के साथ चार बदमाशों को किया अरेस्ट, बेरहमी से कर दी थी दो लोगों की हत्या

SASARAM: रोहतास पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। बीते दिनों खड़ेश्वरी मंदिर के दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था।


दरअसल, बीते 12 अक्टूबर की रात बडडी ओपी के आलमपुर के खड़ेश्वरी मंदिर के पहले माले पर नंदकुमार पासवान तथा सज्जन सिंह की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। करीब दो महीने बाद पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।


दरिगाव थाना पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा तथा तीन खोखा भी बरामद हुआ है। हत्याकांड में शामिल कुख्यात धनजी पासी के अलावा नंद जी बिंद, लव कुश बिंद तथा सूरज बिंद को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बतायाकि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई थी। पकड़े गए अपराधी कई कांडों में शामिल रहे हैं।