रोहतास SDPO के पटना व बक्‍सर आवास पर EOU की रेड, अवैध बालू खनन का मामला

रोहतास SDPO के पटना व बक्‍सर आवास पर EOU की रेड, अवैध बालू खनन का मामला

PATNA : अवैध बालू के खनन मामले में रोहतास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ के पटना और बक्सर आवास पर एक साथ तलाशी ली जा रही है. पटना के राजीवनगर थाना अंतर्गत आशियाना नगर के सूर्य विहार कालोनी-1 और बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत बसंतपुर चौगाई गांव स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है.


बताते चलें कि एसडीपीओ संजय कुमार के खिलाफ ईओयू ने सात फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. संजय कुमार के खिलाफ पहले से ही विभागीय कार्रवाई चल रही है. 


बता दें कि अवैध बालू खनन मामले में भ्रष्ट अफसरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. जुलाई में 41 अफसरों का निलंबन हुआ था. इसमें दो एसपी, 4 एसडीपीओ समेत पुलिस और प्रशासन के 41 अफसर शामिल थे. अभी तक इनके एक दर्जन से अधिक के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है.