DELHI: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार की सुबह हुए ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्लास्ट की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है।
दिवाली से पहले हुए ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की टीम के अलावा स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एनएसजी और एफएसएल की टीमें छानबीन कर रही हैं। पूरे इलाके की घेराबंद कर दी गई है।
अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस बम प्लांट करने वालो को तलाश कर रही है। हाई अलर्ट के बीच सभी इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मोबाइल टावर के जरिए कल रात से लेकर आज सुबह तक के कॉल डेटा को ट्रैस किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में त्योहारों के मौके पर बड़ी आतंकी साजिश की खुफिया जानकारी थी। इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट किया गया था। सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही थी और अलर्ट वाले इलाको में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।