रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से 10 लाख रंगदारी मांगने वाला मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 4 लोगों की हत्या का आरोपी है बहादूर सिंह

रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से 10 लाख रंगदारी मांगने वाला मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, 4 लोगों की हत्या का आरोपी है बहादूर सिंह

JAMUI: जमुई के सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी से लेवी मांगने वाले हार्डकोर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जमुई सदर थाना के मोस्ट वांटेड अपराधी शुभम कुमार उर्फ बहादुर सिंह के रूप में हुई है। जो सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव का रहने वाला है। 


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बीते 18 जून को सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में सड़क निर्माण में लगे कंपनी से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी नहीं देने पर मुंशी और कर्मी के साथ मारपीट की गयी थी। इस संबंध में सुदीप कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 


मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश में सदर एसडीपीओ डॉ.राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम को यह सूचना मिली कि अपराधी शुभम कुमार उर्फ बहादुर सिंह अपने घर में छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त किया गये मोबाइल एवं सिम कार्ड को बरामद किया गया। 


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शुभम कुमार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। शुभम का अपराधिक इतिहास रहा है। शुभम कुमार ने काकन गांव में हुए 4 हत्या की घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी पुलिस के समक्ष स्वीकार की है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।