AURANGABAD : औरंगाबाद जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रैक्टर और पिकअप वैन की जोरदार भिड़ंत के कारण ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 58 वर्षीय होमगार्ड सत्येंद्र यादव के रूप में की गई है. वहीँ इस घटना में पिकअप ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ड्राइवर की पहचान राना शहर कदम तल निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
घटना औरंगाबाद के दाउदनगर में मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास घटी. बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर और पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सत्येंद्र यादव के साथ पेड़ से जा टकराया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर, सत्येंद्र यादव के घर में मौत से कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे की सूचना पाकर दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को थाना लाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.