फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने दारोगा को कुचला, देखिये दिल दहलाने वाले रोड एक्सीडेंट का लाइव वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 04:51:06 PM IST

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने दारोगा को कुचला, देखिये दिल दहलाने वाले रोड एक्सीडेंट का लाइव वीडियो

- फ़ोटो

DESK : सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं. दिल दहलाने वाला रोड एक्सीडेंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. सड़क दुर्घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से एक दारोगा के कुचलने का लाइव वीडियो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन का है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो चित्तौड़गढ़-भुसावल हाईवे का है. इस वीडियो में दिखाई दे रहे रोड एक्सीडेंट के शिकार दारोगा मेनगांव थाना में पदस्थापित हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़-भुसावल हाईवे पर बालू लोड एक डंपर में बिजली के तार छूने से उसमें भीषण आग लग गई. आगलगी की सूचना मिलते ही  मेनगांव थाने की टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. 


पुलिस टीम की ओर से आगलगी की खबर मिलते ही फौरन एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. तेज रफ़्तार से आती हुई फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी घटनास्थल पर थाना इंचार्ज को कुचल दी. इस जबरदस्त टक्कर से दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जख्मी दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.