मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

MOTIHARI : मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर जारी है, आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला सुगौली के छपवा रक्सौल मार्ग के बंगरा पेट्रोल पंप के पास की है. जहां तेज रफ्तार टैंकर ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई.

मृतक छात्र की पहचान सुगौली के बंगरा गांव के सुनील तिवाली के 13 साल के पुलकित तिवारी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे छात्र कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, तभी बंगरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार टैंकर ने छात्र को रौंद दिया.

हादसे के बाद परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और सड़क जाम कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें भी गुस्साए लोगों का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें सुगौली थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है.