नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए तैयार हैं उपेंद्र कुशवाहा, बिहार में आज फिर बनेगी मानव श्रृंखला

नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए तैयार हैं उपेंद्र कुशवाहा, बिहार में आज फिर बनेगी मानव श्रृंखला

PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले रविवार को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड बनाया. नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए अब उपेंद्र कुशवाहा भी आज राज्यभर में ह्यूमन चेन बनाएंगे. 


आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के दहेज, बाल-विवाह, नशाबंदी को लेकर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला के जवाब में आज बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला का नेतृत्व करेंगे. शिक्षा और रोजगार की समस्या को लेकर RJSP सूबे में ह्यूमन चेन बनाएंगी. इसके लिए कुशवाहा ने 'हमें चाहिए शिक्षा एवं रोजगार इसीलिए मानव कतार' का नारा दिया है.


आज के इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए और इसमें सहयोग देने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने वामदल और सभी विरोधी पार्टियों से अपील की है.  इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'जल, जीवन, हरियाली', दहेज, नशाबंदी को लेकर बीते रविवार को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.