ARRAH : बड़ी खबर सामने आ रही है आरजेडी विधायक की हत्या की नीयत से आए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शादी समारोह में शामिल होने के बहाने 13 की संख्या में अपराधी हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। अपराधियों ने शादी समारोह में फायरिंग भी की है।
बडहरा के केशवपुर से ये बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कल देर रात राजद विधायक सरोज यादव की हत्या की नीयत से अपराधी एक शादी समारोह में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में 13 की संख्या में तीन अपराधी पहुंचे थे। इनमें से 3 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गये अपराधियों ने विधायक के सामने ही उनकी हत्या की साजिश की बात कुबूल की है।
भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक सरोज यादव के खिलाफ ये साजिश रची गयी है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी । जिसके बाद वहां तनाव पसर गया मौके से तीन अपराधियों को धर दबोचा गया जबकि बाकी अपराध फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। विधायक सरोज यादव ने पूरे मामले में थाने में लिखित आवेदन दे रहे हैं।