राजद विधायक की दबंगई, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी से कहा.. मारकर बुखार छुड़ा देंगे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Jan 2022 01:06:17 PM IST

राजद विधायक की दबंगई, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी से कहा.. मारकर बुखार छुड़ा देंगे

- फ़ोटो

JEHANABAD : जहानाबाद के प्रखंड कार्यलय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव एक कर्मचारी को धमकी देते नज़र आ रहे हैं. सुदय यादव ने प्रखंड कार्यलय के एक कर्मी को बुखार छोड़ा देने की बात कह रहे हैं. 


इतना ही नहीं विधायक जी कार्यलय से निकलते समय लाठी से मारकर देह तोड़ देने की भी बात कहते प्रखंड कार्यलय से निकल रहे हैं. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, सोमवार को सदर प्रखंड कार्यलय में जाती, आवासीय, राशन कार्ड संबंधित बनाने में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद राजद विधायक सुदय यादव प्रखंड कार्यलय पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यालय के एक कर्मी के साथ ऐसा व्यवहार करते दिखे. उन्होंने अपने एक समर्थक के शिकायत के बाद वहां पहुंचकर कर्मी को धमकाया और कहा कि हम भूल जाएंगे कि आप जहानाबाद के रहने वाले हैं.