ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

RJD उम्मीदवार मोहन गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका पर सस्पेंस बरक़रार, उपचुनाव के नतीजे आने के बाद होगी सुनवाई

RJD उम्मीदवार मोहन गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका पर सस्पेंस बरक़रार, उपचुनाव के नतीजे आने के बाद होगी सुनवाई

04-Nov-2022 01:29 PM

PATNA : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है और अब 6 नवंबर को मतगणना का इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन गोपालगंज से आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका दायर कर दी गई। अब चुनाव के परिणाम के साथ-साथ इस बात का भी सस्पेंस बना हुआ है कि उनकी उम्मीदवारी बचेगी या नहीं। पटना हाई कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2022 की तारीख निर्धारित की है। इस दिन दोपहर 2.15 बजे सुनवाई होगी।



आपको बता दें, उपचुनाव के नतीजे आ जाने के बाद ही पटना हाई कोर्ट में मामले पर सुनवाई की जाएगी। दरअसल, स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह ने जो रिट याचिका दायर की है उसपर जस्टिस मोहित कुमार शाह करेंगे। पिछली सुनवाई में भारत के चुनाव आयोग के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने इस रिट याचिका को सुनवाई करने के लायक नहीं बताया था। उन्होंने चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा था कि परिणाम आ जाने के बाद चुनाव याचिका दायर की जा सकती है। 




आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ मामले को छुपा कर नॉमिनेशन कराने का आरोप लगा था। इसकी जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एस डी संजय ने दी थी। उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन बताया था। वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने बताया कि याचिकाकर्ता ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद के नामांकन की जांच कर रद्द करने की मांग की गई है। इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का अनुरोध किया गया था। 



इतना ही नहीं, आरजेडी उम्मीदवार के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने नामांकन को गलत और अनुचित तरीके से स्वीकार किया है। इसमें तथ्यों को छुपा कर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल उपचुनाव का परिणाम आ जाने के बाद 7 नवंबर 2022 को मामले पर अगली सुनवाई होगी।