बिहार में शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी राजद, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद, पार्टी ने तय किया कार्यक्रम

बिहार में शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी राजद, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद, पार्टी ने तय किया कार्यक्रम

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यात्रा की अगुआई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. 4 फरवरी से ये अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव को अस्थि कलश यात्रा का प्रभारी बनाया है. 


प्रदेश राजद की ओर से जिलाध्यक्षों को जारी पत्र में कहा गया है कि स्व० शरद यादव जी की अस्थी कलश यात्रा की शुरूआत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी की उपस्थिति में पटना राज्य कार्यालय से होगी. ये यात्रा शरद यादव की  कर्मभूमि मधेपुरा तक जायेगी. पार्टी ने कहा है कि बिहार शरद यादव की कर्मभूमि रही है. मंडल आयोग के अनुशंसाओं को लागू कराने के लिए शरद यादव ने मंडल रथ यात्रा निकाली थी. राजद ने अपने नेताओं से कहा है कि उन्होंने पटना से मधेपुरा जाने के रास्ते में जिस तरह मंडल रथ का स्वागत किया था उसी तरह स्व० शरद यादव जी के अस्थि कलाश यात्रा में शामिल हों. 


4 फरवरी से 6 फरवरी तक यात्रा

शरद यादव के अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत 4 फरवरी को पटना में होगी. राजद की ओऱ से अपने नेताओं को जारी पत्र में कहा गया है कि 4 फरवरी को साढ़े 10 बजे दिन में प्रदेश कार्यालय से तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरूआत करेंगे. ये यात्रा इसके बाद वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल होते हुए मधेपुरा में स्व. शरद यादव के घर पहुंचेगी. इस दौरान हर जिले में कई जगहों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया है. तमाम जगहों पर राजद के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. यात्रा का समापन 06 फरवरी को मधेपुरा के रास बिहारी हाई स्कूल मैदान, मधेपुरा में होगा. वहां प्रार्थना सभा आयोजित कर शरद यादव के संकल्पों को पूरा करने का निश्चय लिया जायेगा. मधेपुरा में आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. 

-