PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से ज्यादा बढ़ती दिख रही हैं। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था और 21 फरवरी को उनकी सजा का ऐलान होना है लेकिन इस बीच पटना सिविल कोर्ट से लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी हो गया है। लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला से जुड़ा एक मामला पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई अदालत में चल रहा है। इस केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत तीन आरोपियों को उपस्थित करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ पूर्व सांसद आरके राणा और एक अन्य की तरफ से बताया गया था कि फिलहाल चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद वह होटवार जेल में बंद हैं। लालू यादव के वकीलों ने कोर्ट को इसकी जानकारी दी जिसके बाद कोर्ट ने लालू के खिलाफ आईजी जेल झारखंड के माध्यम से प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इसके बाद पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू यादव को पेश किया जा सकता है।
उधर लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट हैं। लालू यादव की सेहत पर नजर रखने के लिए जिस मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है उसके डॉक्टरों ने कल आरजेडी सुप्रीमो का चेकअप किया था। कई जरूरी टेस्ट भी कराए गए हैं। लालू यादव से मिलने वाले लोगों के बारे में जेल प्रशासन में पूरी जानकारी रख रहा है। लालू यादव को 21 फरवरी के दिन को सजा सुनाई जाएगी। सजा का एलान होने के बाद ही लालू यादव और जमानत के लिए पहल कर सकते हैं।