RJD सांसद का बड़ा बयान: नाथुराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी बताया, सीएम योगी पर भी बोला हमला

RJD सांसद का बड़ा बयान: नाथुराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी बताया, सीएम योगी पर भी बोला हमला

DESK: RJD सांसद मनोज झा का बयान सामने आया है। मनोज झा ने नाथुराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी बताया है। मनोज झा ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर भी हमला बोला है। सीएम योगी के बयानों को मनोज झा ने असंसदीय बताया और उसकी आलोचना भी की। कहा कि यूपी के सीएम के पास कोई उपलब्धि नहीं है। 


आरजेडी सांसद मनोज झा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ये बातें कहते दिख रहे हैं। मनोज झा ने कहा कि चुनाव के लिए जो मसले होने चाहिए वो दिख नहीं रहे हैं। यूपी के सीएम के पास कोई उपलब्धि ही नहीं है।


आरजेडी सांसद ने कहा कि कोरोनाकाल में लाखों लोगों की मौतें हुई है। मनोज झा ने इसके लिए यूपी के मुख्‍यमंत्री को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और रोजगार के मसले पर बताने के लिए उनके पास कोई उपलब्‍धि‍ नहीं है। 


चुनाव के मसले इस बार जनता तय करेगी। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए बीजेपी को बंगाल और बिहार के चुनावों से सीख लेनी चाहिए। राजेडी सांसद मनोज झा ने यह भी कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि बिहार में उनकी जीत भले हो गई है लेकिन जीत का फासला बहुत कम है। देश को 75-76 साल पीछे ले जाने का आरोप मनोज झा ने बीजेपी पर लगाया है।