RJD प्रत्याशी के खिलाफ PHC में याचिका दायर, BJP अध्यक्ष बोले..निर्वाचन आयोग से इंसाफ नहीं मिला तब कोर्ट जाना पड़ा

RJD प्रत्याशी के खिलाफ PHC में याचिका दायर, BJP अध्यक्ष बोले..निर्वाचन आयोग से इंसाफ नहीं मिला तब कोर्ट जाना पड़ा

PATNA: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव 3 नवम्बर को होने है। गोपालगंज और मोकामा सीट का चुनाव प्रचार आज थम गया है। लेकिन चुनाव के दो दिन पहले गोपालगंज के महागठबंधन के प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गयी है। जो गोपालगंज के ही रहने वाले नागरिक दीपू कुमार सिंह ने दाखिल की और कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने की मांग की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मामले पर कहा कि इस मामले को लेकर हम पहले निर्वाचन आयोग में गये थे लेकिन इंसाफ नहीं मिला। अब हमें पूरा विश्वास है कि दीपू कुमार सिंह की रिट याचिका पर कोर्ट संज्ञान लेगी।


बीजेपी कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी। जिसमें मोहन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका दायर करने वाले गोपालगंज निवासी दीपू कुमार सिंह भी मौजूद थे। दीपू कुमार सिंह का कहना था कि मोहन प्रसाद गुप्ता शराब की कंपनी में पार्टनर और डायरेक्टर दोनों हैं लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र नोमिनेशन के दौरान दिये गये अपने शपथ पत्र में नहीं किया है। नोमिनेशन में उन्होंने छल कपट किया है। शराब तस्करी के मामले में उनके ऊपर उनकी कंपनी और ट्रांसपोर्टर के ऊपर मुकदमा हुआ है। मुकदमा हुए एक महीने से ज्यादा हो गये लेकिन इसका जिक्र भी उन्होंने अपने शपथ पत्र में नहीं किया है। इन सभी बातों को कोर्ट के समक्ष रखा गया है। 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है। इसलिए वे गोपालगंज के राजद प्रत्याशी के खिलाफ दायर हुई इस रिट याचिका को संज्ञान में लेने की अपील कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जैसा की आप सभी को भी मालूम होगा। इस कानून को तोड़ने वाले साढ़े तीन लाख नागरिक शराब पीने के जुर्म में जेल में बंद हो चुके हैं। जिस प्रदेश के साढ़े तीन लाख नागरिक जेल में बंद रहे हो उस प्रदेश का मुख्यमंत्री जिसने यह कानून बनाया उसके गठबंधन से एक ऐसा व्यक्ति चुनाव लड़ता है जो शराब के फर्जी व्यवसायी में लिप्त है। 


उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने बहुत सारी टिप्पणियां बिहार सरकार पर की है। चुनाव आयोग पर भी हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। आज भी हाईकोर्ट के किसी बात का पालन बिहार सरकार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि गोपालगंज के राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता की उम्मीदवारी को रद्द कराने के लिए बीजेपी पहले भी निर्वाचन आयोग जा चुकी है लेकिन जब वहां से इंसाफ नहीं मिला तब हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस मामले पर हाईकोर्ट जरूर संज्ञान लेगी। इस मामले से जुड़ा सारा सबूत हमारे पास है। 


जेडीयू का आरजेडी में विलय की खबर पर संजय जायसवाल ने कहा कि यह बात तो सब कोई जानते हैं। बात सही भी है क्योंकि चुनाव से पहले ही जेडीयू ने नारा भी बदल दिया है। सामाजिक न्याय के साथ विकास का नारा राजद का रहा है। नीतीश कुमार तो अपना नेता भी उठा चुके है आदेश भी दे चुके हैं कि सभी को तेजस्वी के पीछे चलना है और वही हो भी रहा है। वहीं संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि  जेडीयू का हर कार्यकर्ता हमारे संपर्क है जिसने लालू के लिए लाठियां खाई है।