RJD पर सुशील मोदी का हमला, सवर्णों का अपमान कर रहे तेजस्वी

RJD पर सुशील मोदी का हमला, सवर्णों का अपमान कर रहे तेजस्वी

PATNA : सवर्ण जातियों को लेकर तेजस्वी यादव के एक बयान पर विरोधियों ने हमला तेज कर दिया है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर सवर्ण जातियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में सवर्ण जातियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की. 


डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल की पूरी राजनीति सवर्ण जातियों को गाली देने पर टिकी रही है. राष्ट्रीय जनता दल सवर्ण जातियों को आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध किया था. संसद में लोकसभा के अंदर जातियों को आरक्षण दिए जाने के कानून का विरोध किया था.


मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल की पूरी राजनीति 'भूरा बाल' साफ करने की रही है. उसने हमेशा राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ जैसी सवर्ण जातियों को खात्मा करने की बात कही और इसी राष्ट्रीय जनता दल में राजपूत समाज से आने वाले रघुवंश बाबू को अपने जीवन के अंतिम दिनों में अपमानित होना पड़ा. सुशील मोदी ने कहा है कि एक बार फिर से बिहार में जात पात की राजनीति की जा रही है और जनता को सचेत रहने की जरूरत है.