BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Aug 2022 05:38:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के औरंगाबाद और सासाराम जिले से बड़ी खबर आ रही है। राजद नेता से लेवी मांगने वाले को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है वही सासाराम में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे पहले हम बात सासाराम की करते हैं। एसएसबी की मदद से रोहतास पुलिस ने नक्सली भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया है जो 21 साल से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई थी। भुलडुल यादव को चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदुरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया। 2021 में पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोपी भुलडुल यादव को एसएसबी की मदद से दबोचा गया। एसपी आशीष भारती ने इस बात की जानकारी दी।
वही औरंगाबाद में नवसली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के कमांडर इन चीफ संदीप यादव के नाम पर राजद नेता और विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे श्याम सुंदर से लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भादवि की धारा 448, 354, 504, 506 एवं 3(1) (1)(आर)(एस), 3(2) (वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या-76/21 का अभियुक्त सोनार बिगहा(सोनार चक) निवासी मनीष कुमार उर्फ भोला यादव चाल्हो पहाड़ में छिपा है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं सलैया थाना की पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसी ने उपहारा थाना के महेश परासी निवासी राजद नेता श्याम सुन्दर से व्हाट्सएप के माध्यम से उग्रवादी संदीप यादव की ओर से 23 हजार रूपये रंगदारी में देने हेतु मैसेज भेजा था। इस मामले में पहले से ही उपहारा थाना में भादवि की धारा-387, 506 एवं 66(सी)(डी) के तहत प्राथमिकी संख्या-14/22 दर्ज है।
इसके अलावा गिरफ्तार अपराधी पर पहले से ही सलैया थाना में भादवि की धारा 457, 380 के तहत कांड संख्या-74/17, धारा-341, 323, 379, 504, 506 एवं 34 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-30/18, धारा-37(ख)(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-49/87, धारा-30(क), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-01/19, धारा-30(क), 37(ख),(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-21/19, धारा-341, 323, 504, 506, 34 एवं 3(1)(आर)(एस)/3 (2)(वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना कांड संख्या-17/20 एवं धारा-448, 354, 504, 506 एवं 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए) तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड संख्या-76/21 दर्ज है। इन सभी कांडों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी और आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
रोहतास जिला में पिछले 21 सालों से फरार एक नक्सली को SSB के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया के जंगल के पास से भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि वर्ष 2001 में पुलिस कर्मियों पर हमले का भी ये आरोपी है। इसकी तलाश पुलिस को अलग-अलग नक्सली वारदातों में थी। लेकिन SSB के सहयोग से इसे रघुनाथपुर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह फिर से इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था। इसी सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे यादव को धर दबोचा तथा उससे पूछताछ की जा रही है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास तथा कैमूर के इलाके में कई नक्सली वारदातों में यह सलिप्त था एवं 21 सालों से फरार चल रहा था।