पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DESK: बिहार के औरंगाबाद और सासाराम जिले से बड़ी खबर आ रही है। राजद नेता से लेवी मांगने वाले को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है वही सासाराम में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे पहले हम बात सासाराम की करते हैं। एसएसबी की मदद से रोहतास पुलिस ने नक्सली भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया है जो 21 साल से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई थी। भुलडुल यादव को चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदुरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया। 2021 में पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोपी भुलडुल यादव को एसएसबी की मदद से दबोचा गया। एसपी आशीष भारती ने इस बात की जानकारी दी।
वही औरंगाबाद में नवसली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के कमांडर इन चीफ संदीप यादव के नाम पर राजद नेता और विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे श्याम सुंदर से लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भादवि की धारा 448, 354, 504, 506 एवं 3(1) (1)(आर)(एस), 3(2) (वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या-76/21 का अभियुक्त सोनार बिगहा(सोनार चक) निवासी मनीष कुमार उर्फ भोला यादव चाल्हो पहाड़ में छिपा है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं सलैया थाना की पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसी ने उपहारा थाना के महेश परासी निवासी राजद नेता श्याम सुन्दर से व्हाट्सएप के माध्यम से उग्रवादी संदीप यादव की ओर से 23 हजार रूपये रंगदारी में देने हेतु मैसेज भेजा था। इस मामले में पहले से ही उपहारा थाना में भादवि की धारा-387, 506 एवं 66(सी)(डी) के तहत प्राथमिकी संख्या-14/22 दर्ज है।
इसके अलावा गिरफ्तार अपराधी पर पहले से ही सलैया थाना में भादवि की धारा 457, 380 के तहत कांड संख्या-74/17, धारा-341, 323, 379, 504, 506 एवं 34 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-30/18, धारा-37(ख)(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-49/87, धारा-30(क), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-01/19, धारा-30(क), 37(ख),(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-21/19, धारा-341, 323, 504, 506, 34 एवं 3(1)(आर)(एस)/3 (2)(वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना कांड संख्या-17/20 एवं धारा-448, 354, 504, 506 एवं 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए) तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड संख्या-76/21 दर्ज है। इन सभी कांडों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी और आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
रोहतास जिला में पिछले 21 सालों से फरार एक नक्सली को SSB के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया के जंगल के पास से भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि वर्ष 2001 में पुलिस कर्मियों पर हमले का भी ये आरोपी है। इसकी तलाश पुलिस को अलग-अलग नक्सली वारदातों में थी। लेकिन SSB के सहयोग से इसे रघुनाथपुर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह फिर से इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था। इसी सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे यादव को धर दबोचा तथा उससे पूछताछ की जा रही है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास तथा कैमूर के इलाके में कई नक्सली वारदातों में यह सलिप्त था एवं 21 सालों से फरार चल रहा था।