PATNA : आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की पत्नी की मौत कोरोना कि वजह से हो गई है। पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की पत्नी सलमा खातून की मौत गुरुवार की रात को हो गई। उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा था। 24 अगस्त को 65 साल की सलमा खातून कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और तब से वह लगातार पटना एम्स में एडमिट थीं। लेकिन गुरुवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
गुरुवार को कुल 5 मरीजों की मौत हुई है हालांकि मौत का आंकड़ा पहले से कम हुआ है लेकिन अभी भी राजधानी पटना में संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं। पीएमसीएच कोविड अस्पताल में पटना की बसंती देवी की मौत हो गई जबकि एनएमसीएच में रोहतास के सुनील कुमार की मौत कोरोना की वजह से हुई है। एम्स में 3 मरीजों की मौत हुई है इनमें बिहारशरीफ के संतोष कुमार गुप्ता, नालंदा के राम कुमार और मुजफ्फरपुर की बधुत देवी शामिल हैं। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 53 की पार्षद किरण मेहता के पति धनंजय मेहता की भी मौत कोरोना से हो गई है। वह सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान पिछले दिनों पॉजिटिव हो गए थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था।
गुरुवार को पटना में कुल 295 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पटना में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 23000 के पास जा पहुंचा है हालांकि इनमें से 20,000 से ज्यादा मरीज किए हुए हैं। अभी भी पटना जिले में 2111 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को पालीगंज में 12, कंकड़बाग में 7, राजा बाजार में 6, बिहटा में 6, फतुहा में 6, खाजपुरा में 5, बाढ़ में 5, गर्दनीबाग में 4, अनीसाबाद में 4, इंद्रपुरी में 3, राजवंशी नगर में 3, गोविंद मित्रा रोड में 4, दानापुर में 4, खेमनीचक में 3 मरीज मिले हैं।