PATNA: राजधानी पटना में जल जमाव से जूझ रहे इलाकों में रफ्ता रफ्ता हालत में सुधार हो रहा है लेकिन इस मसले पर सूबे की सियासत गरमाती जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर कई दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दी. उधर आरजेडी ने इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार से इस जल जमाव के कारणों को लेकर कुछ तीखे सवाल पूछे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता जगदानंद सिंह ने पटना में जल जमाव के कारणों की एक फेहरिस्त जारी की है. इस लिस्ट में आरजेडी ने राजधानी में जल जमाव के क्या कारण रहे इस मामले में सरकार से जानकारी मांगी है. इस दौरान राजद नेताओं ने पटना में आए साल 1975 के भीषण बाढ़ का भी हवाला दिया और कहा कि उस दौरान पटना को बचाने के लिए बांधों का निर्माण किया गया था. सरकार से सवाल पूछते हुए पार्टी ने कहा कि राजधानी को बाढ़ से बचाने के लिए आखिर सरकार ने क्या कदम उठाए?
आरजेडी नेताओं ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकती. सरकार पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेताओं ने कहा कि तमाम दावों के बाद भी पटना में जल जमाव को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए और लोगों को भारी परेशानियों के बीच छोड़ दिया गया.