1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Tue, 04 Feb 2020 10:50:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पोस्टर वॉर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.आरजेडी ने नीतीश सरकार के खिलाफ एक बार फिर से नया पोस्टर जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से जो नया पोस्टर लगाया गया है उसमें कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे स्लोगन दिया गया है.
इस पोस्टर में बिहार के नक्शे को लोगों के साथ डूबता हुआ दिखाया गया है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एक कुर्सी पर बैठा दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि लूट रहा है बिहारी और लुट रहा बिहार, कुर्सी-कुर्सी खेल रही खिलाड़ी सरकार. किया शोषण उत्पीड़न अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार. चोरी से आई चोर सरकार , ले डूबी पूरा बिहार.
बता दें कि चुनावी साल में पोस्टर वॉर का सिलसिला लगातार जारी है. साल में शुरूआत जेडीयू की तरफ से की गयी थी जिसे आरजेडी लगातार आगे बढ़ा रही है और जेडीयू पर पोस्टरों के जरिए ताबड़तोड़ हमला बोल रही है.