आरजेडी ने 31 मई को बुलाई विधानमंडल दल की बैठक, विधायकों को संबोधित करेंगे लालू प्रसाद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 May 2022 04:05:02 PM IST

आरजेडी ने 31 मई को बुलाई विधानमंडल दल की बैठक, विधायकों को संबोधित करेंगे लालू प्रसाद

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना पहुंचने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य में जारी सियासी सरगर्मी के बीच आरजेडी ने 31 मई को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और बड़े नेताओं को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि विधानमंडल दल की इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।


31 मई को 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। शाम 6 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में राज्यसभा चुनाव और 1 जून को जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।


बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद लंबे समय बाद अपने विधायकों को संबोधित करेंगे। विधानमंडल दल की बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। इसके साथ ही 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय की करने के साथ ही विधान परिषद चुनाव को लेकर भी अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। ऐसे में आरजेडी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।