आरजेडी विधायक और गार्ड हुए आमने-सामने, विजय प्रकाश को अपने सुरक्षाकर्मियों से जान का खतरा

PATNA : आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश को अपने सुरक्षाकर्मियों से ही जान का खतरा है। विजय प्रकाश और उनके सरकारी सुरक्षाकर्मी एक दूसरों के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। सोमवार को आरजेडी विधायक ने अपने सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया था कि वह बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब हैं। 

हालांकि सोमवार की शाम आरजेडी विधायक के इस आरोप का जमुई के एसपी ने खंडन किया था। जमुई एसपी ने कहा था कि विधायक के सभी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर हैं। आपको बता दें कि विधायक विजय प्रकाश को तीन गार्ड मिले हुए हैं। आरजेडी विधायक का आरोप है कि उनके दो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी से गायब रहते हैं।

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश के आरोपों की हकीकत जानने आज फर्स्ट बिहार की टीम उनके घर पहुंची लेकिन विधायक के घर पर ही मौजूद उनके गार्ड सुबोध कुमार ने विजय प्रकाश पर खूब आरोप लगाए। गार्ड सुबोध कुमार ने आरोप लगाया कि वह भले ही विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं लेकिन विधायक जी अपने परिवार के लोगों के साथ उन्हें शॉपिंग के लिए भेज देते हैं। सुबोध ने आरोप लगाया कि विधायक जी के पास रहने और खाने की भी बड़ी दिक्कत है। उधर आरजेडी विधायक खुद कह रहे हैं कि सरकार उनके सुरक्षाकर्मियों को वापस लेकर नए सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए। विधायक विजय प्रकाश ने अपनी जान को इन सुरक्षाकर्मियों से खतरा बताया है।