RJD MLA को BJP विधायकों को हुए डेंगू बीमारी पर नहीं है भरोसा, जांच करवाने की मांग

RJD MLA को BJP विधायकों को हुए डेंगू बीमारी पर नहीं है भरोसा, जांच करवाने की मांग

PATNA: पटना के सभी बीजेपी विधायक बीमार हो गए हैं. दो विधायकों को डेंगू भी हो गया है. लेकिन राजद विधायक विजय प्रकाश को इस पर भरोसा नहीं है. वह इसकी जांच की मांग कर रहे हैं.

प्रकाश ने कहा कि डेंगू से बिहार की जनता परेशान है. ऐसे में बीजेपी और एनडीए के नेता जनता की सेवा करने के बदले बहना बनाने में जुटे हुए हैं. डेंगू का बहाना बनाकर घर में पड़े हुए हैं. प्रकाश ने कहा कि इन नेताओं की सही से जांच कराने की जरूरत है. जांच में पता चल जाएगा कि बीजेपी विधायक और एनडीए नेताओं को डेंगू हुआ है कि नहीं. जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. 

बता दें कि पटना के चार बीजेपी विधायक बीमार है. दीघा विधायक संजीव चौरसिया कई दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं, जबकि बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी बुधवार को डेंगू की चपेट में आ गए. कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा सर्वाइकल समस्या से त्रस्त हैं तो वही पटना सिटी से विधायक और मंत्री नंंद किशोर यादव भी बीमार हैं.