आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हमला, भागकर बचाई जान

आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हमला, भागकर बचाई जान

ARA : इस वक्त की ताजा खबर जिले से आ रही है जहां बड़हरा से आरजेडी के विधायक सरोज यादव के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। विधायक सरोज यादव पर बड़हरा के बखोरापुर  में स्थानीय लोगों ने हमला किया है। 

बताया जा रहा है कि विधायक के भतीजे के साथ बखोरापुर में स्थानीय लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। स्थानीय लोगों ने विधायक सरोज यादव के भतीजे को बंधक बना लिया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक अपने भतीजे को छुड़ाने पहुंचे थे तभी स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 

हमले के बाद विधायक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई विधायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मौके से किसी तरह निकाला घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी और बड़हरा थाने की पुलिस बखोरापुर पहुंची है।