राजद के पूर्व विधायक पर मर्डर और किडनैपिंग का मामला दर्ज, चचेरे भाई की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप

राजद के पूर्व विधायक पर मर्डर और किडनैपिंग का मामला दर्ज, चचेरे भाई की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप

LAKHISARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है लखीसराय से जहां राजद के पूर्व विधायक के ऊपर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. पूर्व विधायक के साथ-साथ पांच साथियों के ऊपर भी मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

चचेरे भाई की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप
वारदात जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां आरजेडी के पूर्व विधायक फुलैना सिंह के ऊपर हत्या और अपहरण जैसे संगीन मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक और उसके पांच साथियों के ऊपर अपने ही चहेरे भाई की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप है. विधायक फुलैना सिंह के ऊपर चहेरे भाई की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. 


गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित
आरजेडी के पूर्व विधायक फुलैना सिंह के ऊपर मर्डर और किडनैपिंग का मामला दर्ज होते ही लखीसराय पुलिस ने फौरन कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि संपत्ति विवाद में चहेरे भाई की हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.