राजद विधायक के दामाद को अपराधियों ने बनाया निशाना, ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में सनसनी

राजद विधायक के दामाद को अपराधियों ने बनाया निशाना, ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में सनसनी

SIWAN :  बिहार में बेलगाम अपराधियों ने अंदर से खाकी का भय खत्म हो गया है. आये दिन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं और यहां की पुलिस हाथ मलती रह जा रही है. बीते दिन राजधानी पटना में रुपेश सिंह की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बुधवार की देर रात अपराधियों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक के दामाद को निशाना बनाया है.


घटना सीवान जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां सदर अस्पताल के ठीक सामने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद की दुकान सद्भावना मेडिकल पर बुधवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं. हालांकि इस घटना में विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद की जान बाल-बाल बची है. 


इस बड़ी वारदात के संबंध में जानकारी मिली है कि सद्भावना मेडिकल हॉल पर ग्राहकों की भीड़ दवा लेने के लिए थी. इसी बीच अपाची बाइक से दो अपराधी आए और दुकान मालिक को निशाना लगाते हुए दुकान में फायरिंग कर दिया. संयोग था कि गोली दुकान के मालिक या किसी कर्मचारी को नहीं लगी. 


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. सीवान के एसपी अधीक्षक अभिनव कुमार को भी इस घटना की जानकारी दी गई है. अजय कुमार ने बताया कि उन्हें किसी से विवाद नहीं है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम पिस्तौल का खोखा बरामद किया है.  दुकान पर फायरिंग की घटना को लेकर आसपास के व्यापारियों में दहशत कायम हो गया है.