RJD विधायक अब्दुल गफूर के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Tue, 28 Jan 2020 09:21:42 AM IST

RJD विधायक अब्दुल गफूर के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

- फ़ोटो

PATNA: सहरसा के महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक अब्दुल गफूर का आज निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. अब्दुल गफूर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.  

RJD विधायक अब्दुल गफूर के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि अब्दुल गफूर एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णिय क्षती हुई है. भगवान दुख की इस घड़ी में परिवार को सहन शक्ति दे. 

बता दें कि महिषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल गफूर आरजेडी के पुराने नेताओं में गिने जाते थे. वे लिवर कैंसर से पीड़ित थे. लगातार उनका इलाज चल रहा था. बिहार में 2015 में बनी महागठबंधन की सरकार में अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री भी रहे थे.