1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 26 Jun 2019 01:50:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी विधायक को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विधान मंडल के मानसून सत्र को लेकर एक्टिव हो गए हैं। तेजप्रताप यादव की सक्रियता ऐसी है कि सत्र शुरू होने के दो दिन पहले ही बुधवार को अचानक विधानसभा पहुंच गए। तेज प्रताप यादव जिस वक्त विधानसभा पहुंचे उस समय स्पीकर विजय कुमार चौधरी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। अचानक से विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव थोड़ी देर तक अंदर रहे फिर बिना मीडिया से बातचीत की है वहां से रवाना हो गए। 28 जून से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष और तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव अब तक अज्ञातवास पर हैं लेकिन सत्र के पहले विधानसभा पहुंचकर तेज प्रताप यादव ने इतना संकेत तो दे ही दिया है कि सदन में उनकी सक्रियता कम नहीं होगी।