PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है. इसबार इलियास हुसैन के बेटे मोहम्मद फिरोज हुसैन ने राजद को बड़ा झटका दिया है. दरअसल मोहम्मद फिरोज हुसैन ने राजद से इस्तीफा दे दिया है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव के पद पर तैनात इलियास हुसैन के बेटे मोहम्मद फिरोज हुसैन ने राजद को अलविदाकह दिया है. उन्होंने एक बड़ा बयान देते हिये कहा है कि आरजेडी पार्टी पर सिद्धांत से भटकने लगी है. यानी कि सीधे तौर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है.
आपको बता दें कि अलकतरा घोटाले में जेल चले जाने के बाद आरजेडी के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. रोहतास के डिहरी विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की सदस्यता खत्म होने के बाद उनके पुत्र फिरोज हुसैन ने इस सीट पर दावा ठोक था.
आरजेडी को चुके मोहम्मद फिरोज हुसैन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का दावा कर रहे हैं. पिछली बार ही मोहम्मद फिरोज हुसैन को टिकट दिए जाने के बाद आरजेडी के कई नेताओं में नाराजगी थी.