Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Feb 2022 01:49:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के मुसलमानों पर दिए गये बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बुरी तरह हार रही है, इसी से बौखला गये हैं विधायक. इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इनका इलाज इनकी सदस्यता समाप्त करके की जा सकती है. ये लगातार उन्माद और विध्वंसकारी राजनीति कर रहे हैं, और भाषाई आतंक फैला रहे हैं. ये समाज में नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं, ऐसी राजनीति बिहार में नहीं चलेगी. राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार से मांग की है इनपर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के विधायक मुसलमानों से वोटिंग राईट छीनने की बात कर रहे हैं, और नीतीश कुमार इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. यह देश सभी धर्म के मानने वालों का है. धर्मनिरपेक्षता तो संविधान का मूल अधिकार है. बचौल का बयान बकलोल जैसा है. इनकी सदस्यता तुरंत समाप्त करनी चाहिए.
इससे पहले हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने भी बचौल के बयान पर पलटवार किया था. हम प्रवक्ता ने कहा है कि बचौल को मां ने दूध पिलाया है तो मुसलमानों को दोयम दर्जा का नागरिक बनाएं. रिजवान ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बातें करते हैं तो दूसरी और उनकी पार्टी के विधायक इस प्रकार की समाज को बांटने वाली बेबुनियाद बातें करते हैं.
दरअसल बीजेपी विधायक बचौल ने विवादित बयान दिया था और कहा था कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. बीजेपी एमएलए ने कहा कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल गया है वो वहीं चले जाएं. हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मुसलमान यहां रहेंगे तो उन्हें दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा. बचौल ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन बताया है. और कहा है कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.इस्लामिक स्टेट बनाने का उनका एजेंडा है.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूलमंत्र पर काम कर रही है, उसमें संविधान विरोधी कोई बात कहना खुद से अपनी बेइज्जती करवाने के बराबर है. उन्होंने कहा कि भावावेश में भी किसी को भी अपने बयान से जनभावनाओं को आहत करने की छूट नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बकवास करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.