राजद के काफिले को पुलिस ने रोका, कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

राजद के काफिले को पुलिस ने रोका, कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

PATNA : बख्तियारपुर में राजद के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे काफिले को प्रशासन ने रोक दिया. जिसके बाद काफिले में शामिल राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. 


मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी का कहना था कि पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए पांच-छह सौ समर्थकों के साथ काफिला निकाला. वहीं पुलिस द्वारा मना करने पर पुलिसकर्मियों पर ही बरस पड़े. 


इस मामले पर पूर्व विधायक ने कहा कि वो प्रशासन से बात करने जा ही रहे थे कि प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी. इसलिए पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ थाने के समीप एसएच 106 पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया है और न्याय की गुहार लगाई है.