RJD के पूर्व विधायक अबू दोजाना की तबीयत ख़राब, पटना के बड़े अस्पताल में भर्ती

RJD के पूर्व विधायक अबू दोजाना की तबीयत ख़राब, पटना के बड़े अस्पताल में भर्ती

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. राष्टीय जनता दल के पूर्व विधायक अबू दोजाना की तबीयत अचानक ख़राब हो गई है. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


आरजेडी के टिकट पर सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहें अबू दोजाना के करीबियों का कहना है कि उन्हें फिलहाल राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मेडिका इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी मिली है कि अबू दोजाना हार्ट की बीमारी ने जूझ रहे हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हुए हैं. 


आपको बता दें कि आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं. वे सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि पटना के सगुना मोड़ में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम अबु दोजाना ही देख रहे थे. बिहार चुनाव में हार के बाद हाल ही में अबू दोजाना ने जेडीयू की समीक्षा बैठक पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जदयू को समीक्षा करने की क्या जरूरत है, सब जानते हैं भाजपा ने हराया. हार की वजह जदयू नेताओं को भाजपा से पूछना चाहिए ?