BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर
1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 03:30:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मंत्री रामसूरत राय को लेकर विधानसभा में हुए जबरदस्त हंगामे के बीच धक्का-मुक्की और गाली गलौज सब कुछ हो गई. विधानसभा अध्यक्ष ने भले ही कार्यवाही स्थगित कर दी लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक के आपस में भीड़ रहे. इस दौरान आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा से जेडीयू के कुछ विधायकों की कहासुनी हो गई. इसके बाद आरजेडी के दलित विधायक ने आरोप लगाया कि जेडीयू के कुछ विधायकों ने उन्हें गाली दी.
विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि सदन के अंदर जब भी विपक्ष के नेता कुछ बोलना शुरू करते हैं तो सत्ता पक्ष के विधायक हंगामा करना शुरू कर देते हैं. आज भी जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो विधानसभा अध्यक्ष की बातों को अनसुना करते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी विधायकों से तू-तड़क और गालीगलौज भी की गई. रामवृक्ष सदा ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ विधायकों ने उन्हें गाली दी.
गालीगलौज होने के बाद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि आज सदन में उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर उनके नेता तेजस्वी यादव का जो कहना होगा वह उसे मानने को तैयार होंगे. विधायक ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से भी मामले की शिकायत करेंगे.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान ही आज बीजेपी के जनक सिंह, संजय सरावगी जैसे कई विधायकों ने भारी हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायकों की ओर से कहा जा रहा था कि वे बुखार छुड़ा देंगे. ताबड़तोड़ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था. बीजेपी विधायकों के तेवर को देख कर विपक्ष पहले तो हैरान हुआ फिर राजद के विधायक भी वेल में आ गये. उन्होंने भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी.
तब तक बीजेपी विधायकों का जत्था भी वेल में कूद पड़ा था. दोनों ओर से गालीगलौज होने लगी. हाथापाई भी हो रही थी. एक दूसरे पर घूंसे चलाये जा रहे थे. पूरा सदन शोर शराबे में डूबा था. परेशान विधानसभा अध्यक्ष ने पहले तो विधायकों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन स्थिति संभलते नहीं देख सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही स्थगित कर विधानसभा अध्यक्ष आसन से उठ गये लेकिन विधायक वेल में जमे रहे. बीजेपी औऱ आरजेडी विधायकों के बीच जमकर गालीगलौज और हाथापाई हो रही थी. स्थिति बेकाबू होती जा रही थी. सत्तारूढ जेडीयू औऱ बीजेपी के सीनियर नेता सदन को उसी हालत में छोड़ कर बाहर निकल गये थे. विधायकों के बीच मारपीट औऱ हाथापाई को देखते हुए आखिरकार मार्शल यानि विधानसभा की सुरक्षा के लिए बनाये गये दल को सदन के अंदर बुलाना पड़ा. मार्शल ने आकर एक दूसरे से उलझे विधायकों को बाहर किया. उसके बाद ही मामला शांत हुआ.