ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Bihar News: SKMCH में मरीज की मौत पर भारी बवाल, परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट Bihar Ias Officers: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का प्रमोशन, कई जिलों के DM को भी सरकार ने दी प्रोन्नति, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar Crime News: बिहार के कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के लगाए आरोप Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह

RJD के दलित विधायक का आरोप, JDU विधायकों ने सदन में दी गाली

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 03:30:28 PM IST

RJD के दलित विधायक का आरोप, JDU विधायकों ने सदन में दी गाली

- फ़ोटो

PATNA : मंत्री रामसूरत राय को लेकर विधानसभा में हुए जबरदस्त हंगामे के बीच धक्का-मुक्की और गाली गलौज सब कुछ हो गई. विधानसभा अध्यक्ष ने भले ही कार्यवाही स्थगित कर दी लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक के आपस में भीड़ रहे. इस दौरान आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा से जेडीयू के कुछ विधायकों की कहासुनी हो गई. इसके बाद आरजेडी के दलित विधायक ने आरोप लगाया कि जेडीयू के कुछ विधायकों ने उन्हें गाली दी. 


विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि सदन के अंदर जब भी विपक्ष के नेता कुछ बोलना शुरू करते हैं तो सत्ता पक्ष के विधायक हंगामा करना शुरू कर देते हैं. आज भी जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो विधानसभा अध्यक्ष की बातों को अनसुना करते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी विधायकों से तू-तड़क और गालीगलौज भी की गई. रामवृक्ष सदा ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कुछ विधायकों ने उन्हें गाली दी. 


गालीगलौज होने के बाद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि आज सदन में उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर उनके नेता तेजस्वी यादव का जो कहना होगा वह उसे मानने को तैयार होंगे. विधायक ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से भी मामले की शिकायत करेंगे. 


आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान ही आज बीजेपी के जनक सिंह, संजय सरावगी जैसे कई विधायकों ने भारी हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायकों की ओर से कहा जा रहा था कि वे बुखार छुड़ा देंगे. ताबड़तोड़ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था. बीजेपी विधायकों के तेवर को देख कर विपक्ष पहले तो हैरान हुआ फिर राजद के विधायक भी वेल में आ गये. उन्होंने भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी. 


तब तक बीजेपी विधायकों का जत्था भी वेल में कूद पड़ा था. दोनों ओर से गालीगलौज होने लगी. हाथापाई भी हो रही थी. एक दूसरे पर घूंसे चलाये जा रहे थे. पूरा सदन शोर शराबे में डूबा था. परेशान विधानसभा अध्यक्ष ने पहले तो विधायकों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन स्थिति संभलते नहीं देख सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी.


सदन की कार्यवाही स्थगित कर विधानसभा अध्यक्ष आसन से उठ गये लेकिन विधायक वेल में जमे रहे. बीजेपी औऱ आरजेडी विधायकों के बीच जमकर गालीगलौज और हाथापाई हो रही थी. स्थिति बेकाबू होती जा रही थी. सत्तारूढ जेडीयू औऱ बीजेपी के सीनियर नेता सदन को उसी हालत में छोड़ कर बाहर निकल गये थे. विधायकों के बीच मारपीट औऱ हाथापाई को देखते हुए आखिरकार मार्शल यानि विधानसभा की सुरक्षा के लिए बनाये गये दल को सदन के अंदर बुलाना पड़ा. मार्शल ने आकर एक दूसरे से उलझे विधायकों को बाहर किया. उसके बाद ही मामला शांत हुआ.