PATNA : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी और कांग्रेस दोनों दलों के तेवर ढीले पड़ गए हैं. आरजेडी के बाद कांग्रेस के तेवर भी नरम पड़े हैं. गुरुवार की रात दिल्ली से पटना पहुंचे शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि हम गठबंधन को लेकर उम्मीद पर कायम हैं.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि बिहार चाणक्य की भूमि है और यहां सभी दलों को अपना वजूद दिखाने के लिए सीटें चाहिए कई बार इसके लिए बातचीत लंबी खिंच जाती है लेकिन हमें उम्मीद है कि बिहार में गठबंधन कायम रहेगा हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी ने यह जरूर कहा कि अब तक इस मामले में कोई नई बात नहीं हुई है.
आपको बता दें कि इसके पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी कहा था कि बिहार में कांग्रेस के साथ सब कुछ ठीक हो चुका है. सीट शेयरिंग के मसले पर कोई विवाद नहीं है और जल्द ही साझे तौर पर सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. वही, लिखा है कि बिहार में फासिस्ट ताकतों को हराना हमारा मकसद है. महागठबंधन में फिलहाल तीन दल है और सीटों के तालमेल पर बातचीत के बाद फैसला हो जाएगा.