राजद कार्यालय में महागठबंधन की संयुक्त बैठक, सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन का ऐलान

राजद कार्यालय में महागठबंधन की संयुक्त बैठक, सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन का ऐलान

PATNA: पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन दल की बैठक हुई। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें राजद, जेडीयू और लेफ्ट के तमाम नेता शामिल हुए। जिन्होंने सांसदों के निलंबन पर रोष प्रकट किया और इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया। 


महागठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी दल मिलकर प्रत्येक जिले में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। इस दिन महागठबंधन में शामिल तमाम दल संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी। सांसदों पर हुई कार्रवाई को महागठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया।


बता दें कि दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में ही यह फैसला लिया गया था कि देश के सभी राज्यों में सांसदों के अकारण निलबंन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा। इसी कड़ी में बिहार में भी इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर 22 दिसंबर यानि कल सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजद कार्यालय में आयोजित महागठबंधन की बैठक में राजद और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के अलावे माकपा (माले) से धीरेंद्र झा, सीपीआई(एम) से अरुण कुमार मिश्रा, सीपीआई से रामबाबू कुमार, कांग्रेस से शकील अहमद, राजद से श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी, रणविजय साह और शक्ति सिंह यादव मौजूद थे।