राजद कार्यकर्ताओं ने दारोगा का फोड़ा सिर, बंद समर्थकों ने पुलिस पर किया जमकर पथराव

राजद कार्यकर्ताओं ने दारोगा का फोड़ा सिर, बंद समर्थकों ने पुलिस पर किया जमकर पथराव

AURANGABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है औरंगाबाद से जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद के बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों ने पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया है. बंद समर्थकों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया है. रोड़ेबाजी के कारण एक दारोगा का सिर फूट गया है. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले दागे हैं. 


घटना औरंगाबाद जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ता जबरदस्ती दुकान बंद करा रहे थे. दुकानदारों ने दुकानों को जब बंद नहीं किया, तो वे आक्रोशित होकर रोड़ेबाजी शुरू कर दिए. पथराव के दौरान नगर थाना के दारोगा संजय कुमार उपद्रवियों को समझाने पहुंचे. इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस टीम के ऊपर भी हमला बोल दिया. उन्होंने जमकर पथराव किया. जिसमें दारोगा का सिर फूट गया. 


दारोगा के जख्मी होने की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल पहुंचे. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का गोला छोड़ना पड़ा.