RJD का दावा : कांग्रेस से विवाद खत्म, जल्द होगा साझा एलान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Oct 2020 01:17:08 PM IST

RJD का दावा : कांग्रेस से विवाद खत्म, जल्द होगा साझा एलान

- फ़ोटो

PATNA : महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे विवाद के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. आरजेडी ने यह दावा किया है कि कांग्रेस के साथ सीटों के मसले को सुलझा लिया गया है और जल्द ही इस मामले में ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा.


आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है. मनोज झा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर सारा गतिरोध खत्म हो चुका है.  मनोज झा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर सारी बातचीत तो हो चुकी है.  यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी आरजेडी के साथ है. मनोज झा ने कहा है कि हमारे साथ सभी लोग खड़े हैं, आरजेडी सांसद ने कहा है कि जल्द ही साझा तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.