RJD का BJP पर तंज, कहा- ED, IT और CBI भाजपा के सबसे मजबूत प्रकोष्ठ है

RJD का BJP पर तंज, कहा- ED, IT और CBI भाजपा के सबसे मजबूत प्रकोष्ठ है

DESK : विपक्ष पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और उनकी पत्नी से लेकर आरजेडी पूर्व विधायक भोला यादव समेत अन्य पर ED शिकंजा कस रहा है। इसको लेकर अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है। आरजेडी ने ED, IT और CBI को बीजेपी का सबसे मजबूत प्रकोष्ठ बताते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष को कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही है। 



आरजेडी (RJD) ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा है, 'भाजपा के सबसे मजबूत प्रकोष्ठ ED, IT और CBI ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपना चुनाव प्रचार-प्रसार जोर-शोर से शुरु कर दिया है।'



दरअसल, पिछले कई दिनों से विपक्ष के कई नेता पर ED का शिकंजा जारी है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत और उनकी पत्नी, आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ कारवाई की गई है। इसको लेकर अब आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।