1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 07:17:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी पार्टियों के बीच सियासी बयानबाजी परवान पर है. जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आरजेडी को जबाव देते हुए जेडीयू की ओर से एक नया पोस्टर जारी किया गया है.
जेडीयू की ओर से जारी किये गये पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला बोला गया है. पोस्टर में तंज कसते हुए लालू के जेल में होने पर चुटकी ली गई है. साथ ही लालू के शासन को नकारा बताया गया है.
पोस्टर में लिखा गया है कि, 'परिवार मोह के प्यार में पहुंच गये होटवार में, जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था, भ्रष्ट अपना आचार किया, दूसरों को नसीहत देता है, कभी ये न किया, कभी वो न किया, कभी धर्म, कभी जाति की दुहाई देता है, परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार सुनाई देता है, धंधे मातरम धंधे मातरम सिर्फ धंधे मातरम'.