राजद विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, जिला परिषद सदस्य प्रिंस नेता पर लगाया आरोप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Jul 2023 09:39:58 PM IST

राजद विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, जिला परिषद सदस्य प्रिंस नेता पर लगाया आरोप

- फ़ोटो

GOPALGANJ: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव जान से मारने की धमकी मिली है। जिला परिषद सदस्य पर धमकी देने का आरोप विधायक प्रेमशंकर यादव ने लगाया है। जिला परिषद सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 


इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि बात सही पाई गयी तो आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राजद विधायक के मोबाइल पर कॉल आया था। जिस वक्त फोन आया वे सो रहे थे। जिसके कारण फोन नहीं उठा सके। 


फोन रिसिव नहीं करने पर उसी नंबर से धमकीभरा मैसेज भी आया। जिसमें राजद विधायक को जान से मारने की धमकी दी गयी। मामला 27 जुलाई की देर रात की है। धमकीभरा मैसेज आने के बाद राजद विधायक ने 28 जुलाई को महम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया। प्रेमशंकर यादव ने जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर उर्फ प्रिंस नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा कि पहले भी इनके द्वारा रंगदारी मांगी जा चुकी है। विधायक की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।