गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Jun 2024 07:08:15 PM IST
- फ़ोटो
EAST CHAMPRAN: एक बार फिर सुगौली के राजद विधायक शशि सिंह को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक जी सुगौली की जनता के बीच घंटों घिरे रहे और सफाई देते दिखे। लोगों का आरोप था कि विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं किया है। चुनाव के वक्त बड़े-बड़े दावे करने वाले सुगौली के आरजेडी विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। अब साल भर और कार्यकाल है ऐसे में अब तक उन्होंने क्या-क्या काम किया है यह सवाल जनता उनसे पूछने लगी।
विधायक को जनता के सवाल का जवाब देते नहीं बन रहा था। हालांकि लोगों के बीच घिरे विधायक ने यह आश्वासन जरूर दिया कि बचे हुए एक साल के कार्यकाल के अंदर जो भी अधूरा काम है उसे जरूर पूरा करेंगे। सोशल मीडिया पर आरजेडी विधायक के घेराव का विरोध वायरल तेजी हो रहा है।
बताया जाता है कि वीडियो बकरीद के मौके पर आयोजित दावत का है जब आरजेडी के सुगौली विधायक शशि सिंह अपने क्षेत्र में शाम के वक्त दावत में पहुंचे थे इसी दौरान उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ गया। लोग सड़क पुल का निर्माण नहीं होने से नाराज थे। विधायक पर आरोप लगा रहे थे कि चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं हो पाया है।
लोगों के आरोप के बाद विधायक जी पैसे की कमी का रोना रोने लगे और कहने लगे कि उनकी महागठबंधन की सरकार बहुत कम दिन ही रही। लेकिन जो काम अब तक नहीं हुआ है उसे एक साल के अंदर करवाने का काम करुंगा। बता दें कि इससे पहले भी राजद विधायक शशि सिंह को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा था।
पहले की तरह इस बार भी यहां की जनता को उन्होंने आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने फिर एक मौका उन्हें काम करने के लिए दिया। अब देखना यह होगा कि एक साल के कार्यकाल में आरजेडी विधायक कितना काम करवा पाते हैं। कहते हैं न जब जनता का अपने नेता से एक बार भरोसा उठ जाए तो फिर दोबारा विश्वास करना मुश्किल हो जाता है और यही स्थिति सुगौली की जनता की है।
पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट..