ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां

आरजेडी विधायक के साथ तेजस्वी से मिलने पहुंचे STET अभ्यर्थी, नहीं हुई मुलाकात..जानिए क्यों?

1st Bihar Published by: Asmeet Updated Wed, 23 Feb 2022 06:41:01 PM IST

आरजेडी विधायक के साथ तेजस्वी से मिलने पहुंचे STET अभ्यर्थी, नहीं हुई मुलाकात..जानिए क्यों?

- फ़ोटो

PATNA: मखदुमपुर से आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास आज एसटीईटी अभ्यर्थियों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने आवास पर पहुंचे थे। लेकिन तबीयत खराब रहने की वजह से तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से तेजस्वी यादव अस्वस्थ चल रहे हैं। शायद इसी वजह से वे विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। 


अपनी परेशानी को लेकर एसटीईटी अभ्यर्थी तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ आरजेडी विधायक सतीश दास भी थे। सतीश दास ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के युवा को 19 लाख रोजगार दिए जाने का झांसा देकर चोर दरवाजे से सरकार बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया है। बिहार के युवा जब अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो उनकी मांगे सुनने के बजाए उन्हें पीटा जाता है और थाने में बंद कर दिया जाता है। सतीश दास ने कहा कि बिहार का युवा रुठा है...नीतीश कुमार झूठा है..


एसटीईटी अभ्यर्थियों की समस्या के सवाल पर सतीश दास ने कहा कि सरकार ने यह आदेश निकाला था कि रिजल्ट क्वालिफाई और नॉट क्वालिफाई करके निकाला जाएगा लेकिन मेरिट और नॉट मेरिट करते हुए एसटीईटी के रिजल्ट को प्रकाशित किया गया है। इससे साफ नजर आता है कि सरकार के आदेश को उनके अधिकारी ही नहीं मानते हैं। इस तरह से रिजल्ट प्रकाशित होने से पचास हजार छात्र प्रभावित हुए हैं। इन छात्रों का भविष्य क्या होगा यह भगवान ही मालिक है। 


सतीश दास ने कहा कि अब हम लोग इन अभ्यर्थियों की आवाज बनेंगे और सदन में इन सवालों को जोरदार तरीके से उठाने का काम करेंगे। सतीश दास ने इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए एक शायरी भी कही बोले...भय ना दिखाओ कैदखाने का.. हमलोग कसम खाए है संविधान बचाने का...


सतीश दास ने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं के साथ तेजस्वी यादव हैं। हमारी पार्टी पूरे मजबूती के साथ सरकार को घेरने का काम कर रही है और आगे भी करेगी। बिहार विधानसभा में इन सवालों को रखेंगे और सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा। 


बता दें कि रिजल्ट प्रकाशन में गड़बड़ी को लेकर एसटीईटी छात्र आक्रोशित हैं। अपनी समस्या को लेकर वे तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि राजद विधायक सतीश दास ने इस मामले को विधानसभा में उठाने और सरकार के समक्ष छात्रों की इस समस्या को रखने का आश्वासन जरूर दिया। वही आक्रोशित एसटीईटी छात्रों ने बताया कि वे कल गुरुवार को पटना की सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।