राजद विधानमंडल दल की बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी

राजद विधानमंडल दल की बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी

PATNA: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी साफ दिखाई दे रही है। सोमवार की देर शाम आरजेडी ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गयी। राजद विधायक सुरेंद्र यादव के आवास पर यह बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और दोनों सदनों के सदस्य शामिल हुए। हालांकि इस बैठक में तेजप्रताप यादव कही दिखाई नहीं दिए। जबकि तेजप्रताप यादव के आवास के ठीक बगल में ही सुरेंद्र यादव का आवास है जहां यह बैठक हो रही थी। 


राजद विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद विधायक सुरेंद्र यादव सहित कई आरजेडी नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। राजद विधानमंडल दल की बैठक में सरकार को सदन में किस तरीके से घेरा जाए इसकी रणनिती तय की गयी। 


राजद विधानमंडल दल की बैठक राजद विधायक सुरेंद्र यादव के आवास पर हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष के अलावे दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहें। सरकार के सामने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में किस तरह से खड़ा होना है इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी। विधानमंडल दल की बैठक में इन बिन्दुओं पर भी सहमति बनी कि सरकार को किन-किन बिन्दुओं पर सदन में घेरा जाए। बता दें कि आज बजट सत्र का छठा दिन था। आज भी तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की गयी।