MUNGER : आरजेडी एमएलए विजय कुमार विजय की भतीजी रिया उर्फ ट्विंकल और उसके प्रेमी आसिफ की हत्या करने वाले तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इन तीनों की गिरफ्तारी खगड़िया जिला के सलेमपुर दियारा इलाके से हुई है।
शुक्रवार की रात रिया और उसके प्रेमी आसिफ की हत्या सदर ब्लाक के पीछे जंगल झाड़ वाले इलाके में कर दी गई थी। आसिफ के दोस्त दानिश ने शुरुआत में इसे सुसाइड का मामला बताया था लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद दानिश ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दानिश के अलावे जिन अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम आरिफ, एजाज और शाहबाज है। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी आसिफ के दोस्त हैं लोगों ने शुक्रवार को आसिफ और उसकी गर्लफ्रेंड रिया को मौका ए वारदात पर बुलाया था। शराब के नशे में धुत होकर इन लोगों ने रिया के साथ रेप का प्रयास किया और असफल रहने पर आसिफ के साथ-साथ रिया को भी गोली मार दी।