MUNGER: विधायक विजय कुमार विजय मुंगेर पहुंचने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. विधायक ने कहा कि उनकी भतीजी रिया और आसिफ की हत्या मामले में एसपी गौरव मंगला ने गलत बयान जारी कर कहा प्रेमी युगल ने प्रेम में असफलता मिलने पर आत्महत्या की. विधायक ने कहा कि पुलिस दोनों युवक युवती की मौत मामले में उचित दिशा में कार्रवाई नहीं कर रही है.
रेप की कोशिश होती तो फटे होते उसके कपड़े
विधायक ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर रिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश होती तो उसके कपड़े फटे होते, लेकिन शव देख कर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है. पुलिस को अभी भी उचित अनुसंधान करना होगा. एसपी ने विधायक परिवार से जुड़ा मामला होने के बाद भी जल्दबाजी करते हुए अनुचित बयान मीडिया में जारी किया. विधायक ने आरोप लगाया कि इस गंभीर मामले में पुलिस द्वारा अभी तक परिवार से कोई बयान नहीं लिया गया है.
क्या कहते हैं डीआईजी
डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गयी है, लेकिन इस कांड का अनुसंधान जारी रहेगा . डीआईजी ने कहा कि घटना के बाद मृतक परिवार से मिलने डीआईजी स्वयं एसपी के साथ गए थे. लेकिन परिवार के शोकाकुल होने के बाद उनसे बात नहीं हो पाई. लेकिन राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव से घटना के बारे में जानकारी ली गयी थी. बता दें कि प्रेमिका रिया और प्रेमी आसिफ की गोली मारकर 19 सितंबर को हत्या कर दी गई थी.