MUNGER : आरजेडी एमएलए की भतीजी रिया और आसिफ के मौत की गुत्थी मनु महाराज सुलझाएंगे। डीआईजी मनु महाराज इस केस की जांच के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मनु महाराज मौके पर पहुंचकर एक एक चीज का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं।
डीआईजी मनु महाराज के साथ ही एफएसएल की टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस इस पूरे इलाके की सघन जांच कर रही है। मेटल डिटेक्टर के जरिए पूरे इलाके के स्कैनिंग की जा रही है। आपको बता दें कि रिया और आसिफ की डेड बॉडी जिस जगह से मिली वहां पुलिस को शराब की खाली बोतलें डिस्पोजेबल ग्लास और यूज कंडोम मिले हैं।
डीआईजी मनु महाराज की कोशिश सबसे पहले इस घटना के राजदार आसिफ के दोस्त दानिश के जरिए उन लड़कों तक पहुंचने की होगी जो आसिफ और रिया की मुलाकात के दौरान उस जगह मौजूद थे।